A
Hindi News खेल क्रिकेट इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बांधे पुजारा की तारीफों के पुल, बोले दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदहारण है पुजारा

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बांधे पुजारा की तारीफों के पुल, बोले दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदहारण है पुजारा

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी ने दोनों देशों के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में उदाहरण पेश किया है कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Cheteshwar Pujara- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Cheteshwar Pujara

एडीलेड। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी ने दोनों देशों के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में उदाहरण पेश किया है कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। पुजारा की बल्लेबाजी से सीख लेते हुये हेड ने 167 गेंद में 72 रन की पारी खेल शनिवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 235 रन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बारिश से प्रभावित पहले सत्र में टीम को 44 रन जोड़ने में मदद की। 

इससे पहले पुजारा ने मैच के पहले दिन 123 रन की पारी खेल कर भारत के स्कोर को 250 तक पहुंचाया था। एडिलेड में जन्में हेड ने कहा, ‘‘पुजारा ने इस पिच पर जैसी बल्लेबाजी की वह दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदाहरण है। उन्होंने गेंद को अच्छे से छोड़ा और अच्छी रक्षात्मक तकनीक अपनायी। गेंद के पुराने होने के बाद उन्होंने ज्यादा रन जुटाए। उन्होंने स्विंग करती नयी गेंद का सामना शानदार तरीके से किया।’’ 

पिच से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को काफी मदद मिल रही है जिसे देखते हुए उन्होंने कहा कि पिच अब धीमी हो गयी है और चौथी पारी में अश्विन की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहा था। स्पिनरों को खेलने के मामले में मैंने दुबई में काफी कुछ सीखा है। मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ सकारात्मक था।’’ 

भारतीय टीम ने तीसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 151 रन बना लिये और उसकी कुल बढ़त 166 रन की हो गयी है। हेड को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा,‘‘चौथे और पांचवें दिन यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और 300 रन के लक्ष्य को आराम में हासिल किया गया है (घरेलू मैचों में)।’’ 

Latest Cricket News