A
Hindi News खेल क्रिकेट सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (एसपीएल) में झालावाड़ रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे पुजारा

सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (एसपीएल) में झालावाड़ रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे पुजारा

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुरूआती सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (एसपीएल) में टीम झालावाड़ रॉयल्स के लिये खेलेंगे।

<p>चेतेश्वर पुजारा</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES चेतेश्वर पुजारा

राजकोट। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुरूआती सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (एसपीएल) में टीम झालावाड़ रॉयल्स के लिये खेलेंगे। इसकी घोषणा गुरूवार को की गयी। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने बयान में कहा, ‘‘चेतेश्वर टीम झालावाड़ रॉयल्स की ओर से सौराष्ट्र प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘चार मई को खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग की गयी। एसपीएल संचालन परिषद ने चेतेश्वर के लिये सभी टीमों के प्रतिनिधियों, पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह, एससीए के अधिकारियों, एसपीएल संचालन परिषद, निष्पक्ष आडिटर के प्रतिनिधियों और खुद चेतेश्वर की मौजूदगी में ड्रा के प्रारूप में ड्राफ्टिंग प्रणाली रखने का फैसला किया।’’

बयान के अनुसार शाह ने सूचित किया कि क्रिकेट की सही भावना में कच्छ वारियर्स ने पुजारा की ड्रा प्रक्रिया से खुद को हटा लिया क्योंकि उनकी टीम में जयदेव उनादकट शामिल है। पुजारा से फिर ड्रा बाक्स से चिट उठाने को कहा गया जिसमें चार टीमों - गोहिलवाड़ ग्लैडिएटर्स, सोराथ लायंस, हलार हीरोज और झालावाड़ रॉयल्स की चिट थीं। विज्ञप्ति के अनुसार पुजारा ने झालावाड़ की चिट उठायी। 

Latest Cricket News