A
Hindi News खेल क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट से क्रिस गेल ने लिया ब्रेक, भारत दौरे से भी हुए बाहर

इंटरनेशनल क्रिकेट से क्रिस गेल ने लिया ब्रेक, भारत दौरे से भी हुए बाहर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है । इस फैसले के साथ ही गेल भारत दौरे से भी बाहर हो गए ।

chris gayle, chris gayle india tour, west indies tour of india 2019, india vs west indies, chris gay- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES chris gayle

 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल इंटरनेशल क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है। इस फैसले के बाद गेल अगले महीने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट से ब्रेक लेकर गेल 2020 की अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 

क्रिस गेल इस समय साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे मजांसी सुपर लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में गेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गेल डिफेंडिंग चैंपियन जोजी स्टार के लिए खेल रहे हैं। गेल ने इस टूर्नामेंट में अबतक 6 पारियों में सिर्फ सिर्फ 101 रन ही बना पाए हैं। इन 6 पारियों में रविवार को खेले गए तस्वाहने स्पार्टन के खिलाफ 54 रनों की पारी भी शामिल है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गेल ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। चयनकर्ता चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं अब ब्रेक लेने जा रहा हूं। ’’ 

इसके अलावा गेल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिग बैश खेलने भी नहीं जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां क्रिकेट खेलूंगा। मैं नहीं जानता कि बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में मेरा नाम कैसे पहुंच गया। मेरा नाम एक टीम में था और मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ। ’’ 

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7214 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सार्वधिक स्कोर 333 रन का है।

वहीं वनडे में गेल ने 10480 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में गेल ने 54 अर्द्धशतक के साथ 24 शतक भी लगा चुके हैं जबकि इनका सार्वधिक स्कोर 215 रन का है। इसके इलावा टी-20 क्रिकेट में गेल ने 1627 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News