A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर क्रिस वोक्स ने गेंदबाजों को दी सलाह, कहा- आक्रामक सोच के साथ उतरना होगा

वर्ल्ड कप को लेकर क्रिस वोक्स ने गेंदबाजों को दी सलाह, कहा- आक्रामक सोच के साथ उतरना होगा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि बुद्धिमानी इसी में होगी कि वे आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरें। 

<p>क्रिस वोक्स,...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES क्रिस वोक्स, इंग्लैंड

ब्रिस्टल। विश्व कप में इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप से भयभीत गेंदबाजों को सुझाव देते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि बुद्धिमानी इसी में होगी कि वे आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरें। इंग्लैंड की टीम हाल के दिनों में आराम से बड़े लक्ष्यों को हासिल कर रही है और बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रही है।

मंगलवार को भी विश्व कप मेजबान देश ने पांच ओवर रहते 359 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जिसमें पहले विकेट के लिये जॉनी बेयरस्टो (128) और जेसन रॉय (76) के बीच 159 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका अदा की।

वोक्स ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको विकेट हासिल करने के लिये गेंदबाज के तौर पर आक्रामक होना होगा या कम से कम आक्रामक सोच के साथ उतरना होगा क्योंकि हम सभी गेंदबाज जानते हैं कि रक्षात्मक मानसिकता के तौर पर आप कमजोर हो जाते हो।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ तरीका यही होगा कि आप हमेशा आक्रामक रूख अपनाने की कोशिश करो और अगर मुझे कभी इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी पड़ी (जो मैं शायद कभी काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए करूं) तो मैं शायद इसी रणनीति से उन्हें आउट करने की कोशिश करूंगा।’’

वोक्स इस बात को जानते हैं कि मेहमान टीम के गेंदबाज आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि यह शायद बड़े स्कोर वाला विश्व कप होगा, विशेषकर कुछ मैदानों पर, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कई लोगों के लिये यह बहुत हैरानी की बात होगी।’’ 

Latest Cricket News