A
Hindi News खेल क्रिकेट सीके नायडू ट्रॉफी में वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने लगाया तिहरा शतक

सीके नायडू ट्रॉफी में वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने लगाया तिहरा शतक

सीके नायडू ट्रॉफी में वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए शानदार तिहरा शतक लगाया।

Armaan Jaffer- India TV Hindi Image Source : ARMAAN JAFFER FACEBOOK Armaan Jaffer slams triple Hundred

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने सीके नायडू ट्रॉफी के अंडर-23 टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अरमान जाफर ने मुंबई की तरफ से खेलतु हुए 367 गेंदों में नाबाद 300 रनों की पारी खेली। अरमान ने अपनी पारी में 26 चौके और 10 छक्के जड़े। सौराष्ट्री के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अरमान छाए रहे और उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की।

Highlights

  • वसीम जाफर के भतीजे ने ठोका तिहरा शतक
  • अरमान मलिक ने मुंबई की तरफ से लगाया तिहरा शतक
  • अरमान मलिक ने सीके नायडू ट्रॉफी में किया ये कारनामा

अरमान जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने मुंबई की हालत खराब कर रखी थी और मुंबई ने 12 रन पर 2 विकेट खो दिए थे। लेकिन चौथे नंबर पर खेलने उतरे अरमान कुछ और सोच कर क्रीज पर आए थे। अरमान को रुद्र धांडे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 281 रनों की साझेदारी की। रुद्र ने आउट होने से पहले 166 रन बनाए।

रुद्र के आउट होने के बाद भी अरमान ने रन बनाने जारी रखे और उन्होंने सौराष्ट्र के हर गेंदबाज को अपने निशाने पर ले लिया। इस दौरान अरमान को शैम्स मौलानी (87), सिद्धार्थ आकरे (89) का अच्छा साथ मिला। हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर पर अरमान रन बना रहे थे।

जैसे ही अरमान ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। वैसे ही कप्तान ने पारी घोषित कर दी। आपको बता दें कि अरमान पर किंग्स इलेवन पंजाब की नरें बनी हुई हैं। इसके अलावा वो कई और फ्रेंचाइजियों के भी रडार पर भी हैं।

Latest Cricket News