A
Hindi News खेल क्रिकेट अब नहीं होगा CLT20 टूर्नामेंट

अब नहीं होगा CLT20 टूर्नामेंट

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के आईपीएल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिये निलंबित करने के कड़े फैसले के एक दिन बाद ही क्रिकेट प्रशासकों ने

अब से नहीं होगा Champions League...- India TV Hindi अब से नहीं होगा Champions League T20 टूर्नामेंट

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के आईपीएल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिये निलंबित करने के कड़े फैसले के एक दिन बाद ही क्रिकेट प्रशासकों ने आज चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय किया।

मीडिया विग्यप्ति में कहा गया है, चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद ने आज पुष्टि की कि इस टी20 लीग को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा। चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद में शामिल भारतीय क्रिकेट बोर्ड : बीसीसीआई :, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका : सीएसए : और क्रिकेट आस्ट्रेलिया : सीए : ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया।

विग्यप्ति के अनुसार, इसलिए अब 2015 में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर . अक्तूबर में होने वाली चैंपियन्स लीग अब नहीं होगी।

चैंपियन्स लीग को शुरू से ही बहुत अधिक समर्थन नहीं मिल रहा था और उसे बंद करने की संभावना बनी हुई थी। ऐसे में लोढ़ा समिति की रिपोर्ट आ गयी जिसके बाद चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद ने फैसला लेने में देर नहीं की। लोढ़ा समिति ने लीग के मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और उपविजेता होने के कारण इसमें भाग लेने का अधिकार रखने वाली एक अन्य टीम को दो साल के लिये निलंबित कर दिया।

विग्यप्ति में कहा गया है, यह प्रतियोगिता 2009 में बीसीसीआई, सीए और सीएसए ने शुरू की थी। संचालन परिषद का मानना है कि टूर्नामेंट का दर्शकों का सीमित समर्थन मिलने के कारण इसे बंद करना उचित फैसला है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, यह मुश्किल फैसला था क्योंकि चैंपियन्स लीग टी20 दुनिया भर की घरेलू टी20 प्रतियोगिताओं जैसे भारत में आईपीएल, आस्ट्रेलिया में बिग बैश और दक्षिण अफ्रीका में रैम स्लैम टी20 में अतिरिक्त उर्जा भरती थी।

उन्होंने कहा, यह विश्व भर के खिलाडि़यों के लिये अपना कौशल दिखाने का शानदार मंच था और पिछले छह सत्रों में इसमें भाग लेने वाली टीमों ने इसके अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया।

ठाकुर ने कहा, दुर्भाग्य से मैदान से बाहर चैंपियन्स लीग टी20 को प्रशसंकों का आशानुरूप समर्थन नहीं मिला। हमने अपने सभी व्यावसायिक भागीदारों से परामर्श करने और सभी संबंधित पक्षों की अनुबंध संबंधी शर्तों को पूरा करने के बाद यह फैसला किया।

उन्होंने कहा, संचालन परिषद चैंपियन्स लीग टी20 में शामिल रहे लोगों और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम का आभार व्यक्त करती है। लीग को खत्म करने को लेकर बाकी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।

Latest Cricket News