A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस : आर. अश्विन ने कहा, अगले दो सप्ताह बेहद अहम

कोरोना वायरस : आर. अश्विन ने कहा, अगले दो सप्ताह बेहद अहम

33 साल के अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल कर 'लेट्स स्टे इंडोर इंडिया' रख दिया है।

R. Ashwin- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES R. Ashwin

चेन्नई| भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देश के लोगों को आगह करते हुए कहा कि अगर कोरोनावायरस यहां से और फैलता है तो देश में भयंकर स्थिति आ जाएगी क्योंकि देश की जनसंख्या काफी है और कई हिस्सों में जानकारी का आभाव है। अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सभी तरह की जानकारी देख रहा हूं (विश्वासपात्र भी और घबराहट बढ़ाने वाली भी)। एक चीज निश्चित लगती है। अगले दो सप्ताह काफी अहम होने वाले हैं। भारत के हर शहर के लिए अगले दो सप्ताह खाली होने चाहिए क्योंकि अगर यह बीमारी फैलती है तो अफरा-तफरी मच जाएगी।"

33 साल के अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल कर 'लेट्स स्टे इंडोर इंडिया' रख दिया है।

उन्होंने लिखा, "हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारी जनसंख्या काफी ज्यादा और बड़े हिस्से के पास जानकारी भी मौजूद नहीं है।"

भारत में कोरोनावायस के अभी तक 433 मामले सामने आ चुके हैं।

Latest Cricket News