A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस : बीसीसीआई का ऑफिस हुआ बंद, घर से काम करेंगे कर्मचारी

कोरोना वायरस : बीसीसीआई का ऑफिस हुआ बंद, घर से काम करेंगे कर्मचारी

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बीसीसीआई मंगलवार से अपना कार्यालय बंद रखेगा।

BCCI- India TV Hindi Image Source : PTI BCCI

कोविड-19 महामारी के कारण बीसीसीआई मंगलवार से मुंबई स्थित अपने मुख्यालय को बंद कर देगा और उसने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिये कहा है। सभी क्रिकेटिया गतिविधियां आगामी नोटिस तक पहले ही निलंबित कर दी गयी और ऐसे में पता चला है कि कर्मचारियां को घर से काम करने के लिये कहा गया है। 

बोर्ड के शीर्ष सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘बीसीसीआई के कर्मचारियों को आज सूचित किया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते वानखेड़े स्टेडियम स्थित मुख्यालय बंद रहेगा। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा गया है।’’ 

बीसीसीआई ने पहले ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है जबकि ईरानी कप और महिला चैलेंजर ट्रॉफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट भी टाल दिये गये हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 114 मामले पाये गये हैं जबकि दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। विश्व स्तर पर इस बीमारी के कारण मृतकों की संख्या 6000 से अधिक हो गयी है और संक्रमित लोगों की संख्या 160,000 से ऊपर पहुंच गयी है।

Latest Cricket News