A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA : कोरोना वायरस के डर से वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाथ मिलाने से बचेंगे

IND vs SA : कोरोना वायरस के डर से वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाथ मिलाने से बचेंगे

कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे।

Mark Boucher, India vs South Africa, coronavirus, ODI series, cricket news, IND vs SA, Proteas- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs South Africa

दक्षिण अफीका को कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आये है और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। 

बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी। बाउचर ने यहां से रवाना होने से पहले कहा, ‘‘ जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे।’’ 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है यह खिलाड़ियों के सम्मान के बारे में ना कि कुछ फैलाने के लिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी है और अगर स्वास्थ्य से जुडी चिंता हुई तो हम उन्हे सूचित करेंगे और जो निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे। अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे।’’

Latest Cricket News