A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप के इस वीडियो ने मचाई धूम, जमकर किया जा रहा है पसंद

क्रिकेट विश्व कप के इस वीडियो ने मचाई धूम, जमकर किया जा रहा है पसंद

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज 30 मई से होगा।

<p>आईसीसी विश्व कप 2019 में...- India TV Hindi आईसीसी विश्व कप 2019 में पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब एक साल से भी कम का समय बाकी रह गया है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इसका खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वर्ल्ड कप का एक वीडियो शेयर किया गया है और ये वीडियो अपलोड होते ही धूम मचा रहा है। वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है और हर कोई इसे री-ट्वीट और लाइक करने पर मजबूर हो रहा है। वीडियो में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्र्यू फ्लिंटफ एक्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है कि विश्व कप को लेकर दर्शकों में गजब का जुनून देखने को मिल रहा है। साथ ही वीडियो के आखिर में 'द वर्ल्ड कप कार्निवल इस कमिंग' लिखकर आता है। Also Read: ICC 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मैचों की तारीख तय, जानिए कब किस टीम से भिड़ेगा भारत

आपको बता दें कि साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है। विश्व कप का आगाज 30 मई से होगा और फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस बार के फॉर्मेट के मुताबिक ग्रुप राउंड में हर टीम एक दूसरे से खेलेगी। यानी कि हर टीम ग्रुप राउंड में 9 मैच खेलेगी। आमतौर पर आईसीसी विश्व कप की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती है लेकिन इस बार उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा। Also Read: 2019 विश्व कप की सभी टीमें तय, इन 10 देशों के बीच होगी क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग 

इस विश्व कप में 10 टीमों को हिस्ला लेना है और टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। जो टीम आईसीसी की तय सीमा तक रैंकिंग में टॉप-8 में थीं उन्हें विश्व कप के लिए सीधा प्रवेश मिल गया था लेकिन बाकी के 2 जगहों के लिए जिम्बाब्वे में आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर खेला गया था और उससे दो टीमों का चयन हुआ। ये टीमें थी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान। साफ है कि अब जैसे-जैसे विश्व कप की तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।

Latest Cricket News