A
Hindi News खेल क्रिकेट सीएसए की सदस्य परिषद ने अंतरिम बोर्ड को दी मंजूरी

सीएसए की सदस्य परिषद ने अंतरिम बोर्ड को दी मंजूरी

परिषद के इस फैसले के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज का रास्ता साफ हो गया है और यह 27 नवंबर से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगी।

CSA member council approves interim board- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CSAOFFICIAL CSA member council approves interim board

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (सीएसए) की सदस्य परिषद नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड को अपनी मंजूरी देने पर सहमत हो गया है। परिषद के इस फैसले के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज का रास्ता साफ हो गया है और यह 27 नवंबर से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगी।

खेल मंत्री नाथी एमथेथ्वा ने सीएसए का दर्जा खत्म करने की धमकी दी थी और इसको दिए जाने की फंड को भी वापस लेने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें - सुनील गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, "अंतरिम बोर्ड को औपचारिक रूप से मान्यता मिल गई है, जोकि आगामी दिनों में इसके नियमों के अनुसार मिलना ही था। अब एमथेथ्वा को इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है तथा अब श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज भी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सीएसए की सदस्य परिषद सरकार की दखलअंदाजी का हवाला देकर अभी भी आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकती है, जिससे कि आईसीसी सीएसए पर प्रतिबंध लगा सकती है।

Latest Cricket News