A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए सचिन तेंदुलकर को मौजूदा टीम इंडिया में क्यों दिख रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम?

जानिए सचिन तेंदुलकर को मौजूदा टीम इंडिया में क्यों दिख रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम?

भारतीय टीम ने साल 2017 में अपने घर पर एक भी सीरीज नहीं हारी और अब 2018 में भी टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

हर किसी को पता है कि 1990 के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम किस कदर मजबूत थी। उस दौर में कंगारुओं को हराना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन हुआ करता था। अब मौजूदा टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया की उस टीम की तरह ही बन गई है। यू-ट्यूब शो 'अप इन द ग्रिल' में  मौजूदा भारतीय टीम पर बड़ा बयान देते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'आज जब मैं भारतीय टीम को देखता हूं तो मुझे बेहद खुशी महसूस होती है। मुझे ये टीम 1990 वाली ऑस्ट्रेलिया की तरह लगती है।'

सचिन ने आगे कहा, 'हमारी टीम बेहतरीन खेल रही है। मुझे याद है कि आज से 15-20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद मुश्किल हुआ करता था और उनकी टीम घर पर खेले या फिर बाहर वो हर जगह जीतते थे। अब हमारी टीम भी अब वैसी ही हो गई है।' सचिन ने भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ की भी तारीफ की। सचिन ने कहा, 'अगर आप भारतय टीम को देखें तो टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलता है वो ही शानदार प्रदर्शन कर देता है। हमारी टीम में काफी गहराई तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं और ये टीम की सबसे बड़ी मजबूती है।' 

आपको बता दें कि इस शो में सचिन के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। ली ने भी कई सारी बातें शेयर कीं। टीम इंडिया की बात करें तो टीम के लिए साल 2017 शानदार रहा है और टीम एक भी सीरीज नहीं हारी। अब टीम इंडिया के लिए 2018 चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस साल भारत को ज्यादातर मैच विदेश में खेलने हैं।

Latest Cricket News