A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ पर टूट पड़े पूर्व कोच लीमन, कहा- 'कप्तान होने के नाते करना चाहिए था कंट्रोल'

बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ पर टूट पड़े पूर्व कोच लीमन, कहा- 'कप्तान होने के नाते करना चाहिए था कंट्रोल'

स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद लीमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद लीमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

<p>स्टीव स्मिथ</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

मेलबर्न: गेंद से छेड़छाड़ मामले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे डेरेन लीमन का मानना है कि केपटाउन में जब इसकी योजना बन रही थी तब कप्तान स्टीव स्मिथ को अपनी आंखें बंद नहीं करनी चाहिए थी। स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद लीमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कैमरुन बैनक्राफ्ट ने इस घटना को अंजाम दिया था और उन पर 9 महीने का बैन लगा जो शनिवार को खत्म हो रहा है। स्मिथ और वॉर्नर को मार्च तक इंतजार करना होगा। 

लीमन ने ‘मैकरी स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘‘स्मिथ ने इस योजना पर आंख बंद करने का फैसला किया। वह देश का कप्तान था और उसका इस पर कंट्रोल होना चाहिए था। मैं अब भी देश की कप्तानी करने के दबाव को नहीं समझ पाया हूं। यह काफी ज्यादा होता होगा।’’ 

लीमन ने कहा कि बैनक्राफ्ट से जब गेंद की शक्ल बिगाड़ने के लिये कहा गया तो उन्हें इस बारे में सहयोगी स्टाफ को बताना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, उसे हमारे पास आना चाहिए था। इन खिलाड़ियों ने बड़ी गलती की जिसका कई लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ा। हम जानते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ। ’’ 

Latest Cricket News