A
Hindi News खेल क्रिकेट डेविड वॉर्नर ने बताए दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

डेविड वॉर्नर ने बताए दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह

डेविड वॉर्नर ने भी माना कि रोहित शर्मा की कमी को पूरी करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शिखर धवन का अच्छा साथ दे सकते हैं।  

David Warner named two Indian players who can replace Rohit Sharma against Australia- India TV Hindi Image Source : TWITTER David Warner named two Indian players who can replace Rohit Sharma against Australia

27 नवंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज होगा। इस दौरे की लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया को अपने अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की काफी कमी खलेगी। आईपीएल 2020 के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और वह अब एनसीए में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं।

रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर आग उगलता है, ऐसे में इस दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी जगह भरना काफी मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन का भरपूर साथ दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश दौरे पर तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलना चाहता हैं क्रिकेट वेस्टइंडीज

डेविड वॉर्नर ने भी माना कि रोहित शर्मा की कमी को पूरी करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शिखर धवन का अच्छा साथ दे सकते हैं।

वॉर्नर ने क्रिकबज से कहा "बेशक वह उनकी टीम का अहम खिलाड़ी है और उन्हें उसकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे इसलिए आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में हैं।"

शिखर धवन, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा शुभमन गिल भी सलामी बल्लेबाज के प्रबल दावेदार है। हाल ही में इन सभी सलामी बल्लेबाजों ने आईपीएल में ताबड़तोड़ रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - मैच के बाद बेंगलुरू एफसी के कोच कार्ल्स कुआड्राट ने बताई टीम में इतने बदलाव की वजह

भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

Latest Cricket News