A
Hindi News खेल क्रिकेट लिमिटेड ओवर्स में केएल राहुल को पंत से बेहतर विकेटकीपर मानते हैं दीप दासगुप्ता

लिमिटेड ओवर्स में केएल राहुल को पंत से बेहतर विकेटकीपर मानते हैं दीप दासगुप्ता

भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत से बेहतर विकेटकीपर हैं।

Rishabh Pant, KL Rahul, Deep Dasgupta, Mahendra Singh Dhoni, T20 cricket, Indian wicketkeeper, - India TV Hindi Image Source : GETTY KL Rahul

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लगभग एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। धोनी आखिरी बार इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आए थे। इस दौरान धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

ऋषभ पंत एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और छोटे फॉर्मेट में वह टीम के लिए तेजी से पर बना सकते हैं। यही कारण है कि उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जाता रहा है लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके कारण टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाना चाह रही है। 

ऐसा हमें भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर भी देखने को मिला, जब लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह टीम में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की।

यह भी पढ़ें-  गौतम गंभीर ने दी सलाह, कोहली और रोहित को धोनी के इस रास्ते पर चलना होगा

भारतीय के सामने विकेटकीपर की समस्या को लेकर स्पोर्ट्सकीडा के साथ बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने कहा, ''मुझे लगता है कि टी-20 फॉर्मेट में केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर एक बेहतर विकल्प हैं। वह विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदरी को समझते हैं और साथ ही इस छोटे फॉर्मेट उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता भी है।''

उन्होंने कहा, ''हालांकि हम पंत को नदरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उनमें काफी प्रतिभा है। उन्हें एक सही दिशा निर्देश की जरुरत है। पंत को घरेलू क्रिकेट में समय देना चाहिए। पंत को घेरलू क्रिकेट में खेलकर अपनी क्षमता को आंकने की जरुरत है।''

यह भी पढ़ें- गंभीर की नजर में विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी

राहुल को लेकर उन्होंने कहा, ''मौजूदा समय में टॉप ऑर्डर में राहुल के लिए जगह बना पाना काफी मुश्किल है लेकिन इसके बावजदू वह मध्यक्रम में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह एक से लेकर छठे नंबर तक भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। यही कारण है कि लिमिटेड ओवर में राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं।'' 

Latest Cricket News