A
Hindi News खेल क्रिकेट दिल्ली के शिवम सिंह ने टी20 मैच में जड़ दिया दोहरा शतक

दिल्ली के शिवम सिंह ने टी20 मैच में जड़ दिया दोहरा शतक

क्रिकेट में रनों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मोहित अहलावत ने टी20 मैच में तिहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया था और अब दिल्ली के ही एक और बल्लेबाज ने इस फॉर्मैट में दोहरा शतक जड़ दिया है।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

नई दिल्ली: क्रिकेट में रनों की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मोहित अहलावत ने टी20 मैच में तिहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया था और अब दिल्ली के ही एक और बल्लेबाज ने इस फॉर्मैट में दोहरा शतक जड़ दिया है। खास बाद यह रही कि इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 18 चौके और 19 छक्के जड़े।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के बल्लेबाज शिवम सिंह ने वह कारनामा कर दिखाया जिसके बारे में सोचकर ही कई बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते होंगे। शिवम ने महज 71 गेंदों में 210 रन बना दिए। उनसे पहले मोहित ने भी लगभग इतनी ही गेंदों पर तिहरा शतक जमा दिया था। हालांकि मोहित की पारी पर सवाल भी उठे थे क्योंकि जिस मैदान पर उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी उसमें बाउंड्री काफी छोटी, महज 25 मीटर की थी। शिवम सिंह ने 19 फरवरी को गेमस्टर रॉकेट्स क्लब की ओर से खेलते हुए यूनाइटेड XI के खिलाफ अपनी डबल सेंचुरी जमाई, जबकि विपक्षी टीम सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुमित ने जिस मैदान पर यह शानदार पारी खेली उसकी बाउंड्री 65 मीटर थी।

आमतौर पर 65 मीटर की बाउंड्री को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। इंटरनैशनल क्रिकेट में भी बाउंड्री की दूरी इससे बहुत ज्यादा नहीं होती है। शिवम ने इस मैच में 295 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो वाकई में काबिले तारीफ है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट में इस तरह की कई धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं जो इस बात का संकेत देती हैं कि इस खेल में गेंदबाजों का दबदबा धीरे-धीरे कम हो रहा है।

Latest Cricket News