A
Hindi News खेल क्रिकेट कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाये हैं हमारे बल्लेबाज: रामदीन

कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाये हैं हमारे बल्लेबाज: रामदीन

इन तीनों फॉर्मेट में कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के लिए सरदर्द बने रहे।

<p>कुलदीप यादव</p>- India TV Hindi Image Source : AP कुलदीप यादव

चेन्नई: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन का मानना है कि भारत में ट्वेंटी20 सीरीज में हार का मुख्य कारण उनके टॉप खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाना है। वेस्टइंडीज की टीम दो वनडे को छोड़कर किसी भी मैच में भारत को चुनौती नहीं दे पायी। भारत ने उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में आसानी से मात दी और इन तीनों प्रारूपों में कुलदीप उसके लिये सरदर्द बने रहे। 

रामदीन ने तीसरे कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों में टीम तैयार करना मुश्किल है। अगर आप हमारे टी20 खिलाड़ियों को देखो तो उनकी दुनिया भर में मांग है और इस मामले में हम परेशानी भी झेल रहे हैं। हमारे सीनियर खिलाड़ी दौरे पर नहीं आये और यही वजह है कि हम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं।’’ 

आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और प्रभावशाली स्पिनर सुनील नारायण वेस्टइंडीज की टीम में नहीं है। ड्वेन ब्रावो ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को भी नहीं समझ पाये और रामदीन ने कहा कि भारत का तीनों सीरीज में दबदबा बनाये रखने का एक कारण यह भी है।

उन्होंने कहा,‘‘हमारे बल्लेबाज उसकी गेंदों को नहीं समझ पाये और असल में बीच के ओवरों में वह हमारे लिये एक बड़ी चुनौती रहा और दुर्भाग्य से हम उसका तोड़ नहीं ढूंढ पाये। ’’ 

रामदीन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि विश्व टी20 चैंपियन होने के बावजूद वे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। उन्होंने कहा,‘‘हमने अपना पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जहां हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन हम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाये। ’’ 

Latest Cricket News