A
Hindi News खेल क्रिकेट उम्मीद नहीं थी कि ईडन का विकेट दोहरा व्यवहार करेगा: आजिंक्य रहाणे

उम्मीद नहीं थी कि ईडन का विकेट दोहरा व्यवहार करेगा: आजिंक्य रहाणे

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच में दोहरे व्यवहार की उन्हें उम्मीद नहीं थी। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ

Ajinkya Rahane | AP Photo- India TV Hindi Ajinkya Rahane | AP Photo

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच में दोहरे व्यवहार की उन्हें उम्मीद नहीं थी। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 77 रनों की पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा था।

खेल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिन का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा, ‘हमने दोहरी तेजी वाले विकेट की उम्मीद नहीं की थी। हमें लगा था कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। आमतौर पर कोलकाता में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।’ भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए हैं। रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा (87) के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुवाती झटकों से उबारा। उन्होंने कहा, ‘कोई बहाने नहीं, हमने कुछ गलत शॉट खेले और आउट हुए। हमें जल्दी सीखने की और आगे बढ़ने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘यह विकेट के कारण नहीं हुआ। हमने कई शॉट खेले। मैं और पुजारा दोषी हैं, हम अच्छी तरह विकेट पर जम गए थे। पारी को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी थी। बल्लेबाज को आउट होने के लिए सिर्फ एक गेंद की जरुरत होती है। अगर हम में से किसी ने शतक लगाया होता तो अच्छा होता।’ रहाणे ने कहा कि भारत लंच के बाद अच्छा खेला लेकिन अंतिम सेशन में टीम ने एकाग्रता से नहीं खेला। उप-कप्तान ने कहा, ‘दूसरे सेशन में हमने अच्छा खेला। चाय के बाद हमारा ध्यान भटक गया और आउट हो गए। हमने दो अतिरिक्त विकेट गंवाए। 5 विकेट ही रहते तो अच्छा होता। 75 से 100 रन और होते तो और अच्छा होता। हमें 325 से 330 के बीच का स्कोर बनाना था।’

Latest Cricket News