A
Hindi News खेल क्रिकेट दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले चौथे नंबर पर मेरी जगह तय !

दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, बोले चौथे नंबर पर मेरी जगह तय !

टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अब असहज नहीं होते और श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हो रही टी20 सिरीज़ में आईपीएल में खेलने के अनुभव से उन्हें फायदा होगा।

 दिनेश कार्तिक- India TV Hindi दिनेश कार्तिक

कटक: टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ कल से शुरू हो रही टी20 सिरीज़ में आईपीएल में खेलने के अनुभव से उन्हें फायदा होगा। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली इस सिरीज़ में भी नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में बासिल थंपी, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। जबकि जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज भी अनुभवी नहीं हैं। 

कार्तिक ने कहा,‘‘उन सभी को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है कुछ ने तो 20 से 30 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय टीम में आते हुए उन्हें आईपीएल से काफी आत्मविश्वास मिलता है। मुझे यकीन है कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए रोमांचक समय है। मुझे भरोसा है कि वे मौके का पूरा फायदा उठाएंगे।’’ 

कार्तिक ने कहा कि भारत की वनडे टीम में खिलाड़ी लगभग तय हैं लेकिन टी-20 में सही संतुलन हासिल करने के लिए अलग-अलग विकल्पों को आजमाया जा रहा है। 

चेन्नई के 32 साल के कार्तिक ने कहा,‘‘हम यह आंकलन  करने की कोशिश कर रहे हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच है कि वे आएं और अपनी प्रतिभा दिखाएं। सीनियर खिलाड़ी के रूप में हम इन युवा खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करते हैं।’’ 

कार्तिक ने कहा कि वह चौथे स्थान पर ही खेलते रहेंगे बशर्ते स्थिति की मांग कुछ और नहीं हो। उन्होंने कहा,‘‘स्थिति और बचे हुए ओवरों के आधार पर मेरा बैटिंग ऑर्डर थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन मैं खुद को चौथे नंबर पर ही देखता हूं।’’ 

Latest Cricket News