A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के ऐलान के बाद सुरेश रैना ने जमकर की नेट प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर लिखी ये बड़ी बात

IPL के ऐलान के बाद सुरेश रैना ने जमकर की नेट प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर लिखी ये बड़ी बात

ICC ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20I वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया और इसी के साथ बीते मार्च से स्थगित चल रहे IPL 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।

<p>IPL के ऐलान के बाद सुरेश...- India TV Hindi Image Source : TWITTER IPL के ऐलान के बाद सुरेश रैना ने जमकर की नेट प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर लिखी ये बड़ी बात

ICC ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20I वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया और इसी के साथ बीते मार्च से स्थगित चल रहे IPL 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। इस खबर से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर काफी खुश हैं। इन्हीं में से एक क्रिकेटर सुरेश रैना ने IPL की तारीखों के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जताई है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रैना ने नेट पर अभ्यास के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, " वीकेंड में घूमना, जब हम फिर से मैदान पर खेल सकते हैं तो यह सपना देखने जैसा है। वीकेंड की तैयारियों के साथ तैयार।"

इससे एक दिन पहले सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह आईपीएल की तैयारियों को देखते एसजी कंपनी के वर्कशाप के अंदर अपने लिए बल्ले चुनते नजर आए रहे थे। इस दौरान उनके साथ ऋषभ पंत भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि सुरेश रैना और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से नेट्स पर एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। रैना साथ ही लेग स्पिनर पियूष चावला और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी अभ्यास करते हुए देखे गए थे।

आईपीएल का आयोजन संभवत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच होना तय माना जा रहा है। हालांकि आधिकारिक ऐलान आईपीएल काउंसिल की बैठक के बाद ही होगा।

Latest Cricket News