A
Hindi News खेल क्रिकेट लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस जरूरी रहाणे

लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस जरूरी रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।

Ajinkya Rahane- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ajinkya Rahane

मुंबई| भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये दे चुके रहाणे ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘इस लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। हम महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी और एमपॉवर के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों के लिये फ्री हेल्पलाइन बनाई है ’’

इस हेल्पलाइन का नंबर 1800 120 820050 है। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लोगों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। 

Latest Cricket News