A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए दुशमंथा चामीरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए दुशमंथा चामीरा

 उन्हें ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी।

<p>दुशमंथा चामीरा </p>- India TV Hindi दुशमंथा चामीरा 

कोलंबो: श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक और झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज दुशमंथा चामीरा बाएं टखने में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। वह लाहिरू कुमारा के साथ स्वदेश वापस लौटेंगे। लाहिरू मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका की चयन समिति ने चामिका करुणारत्ने को कुमारा के स्थान पर टीम में चुना है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि करुणारत्ने जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे। 

चामीरा इस दौरे पर चोटिल हुए श्रीलंका के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले नुवान प्रदीप और कुमारा भी चोटिल हो चुके हैं। 

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी कि चामीरा गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। चामीरा ने 21 ओवरों में 68 रन देकर एक विकेट लिया था। 

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होगा। 

Latest Cricket News