A
Hindi News खेल क्रिकेट एहसान मनी ने छोड़ा PCB के चेयरमैन का पद

एहसान मनी ने छोड़ा PCB के चेयरमैन का पद

प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बोर्ड के संरक्षक हैं और वह दो लोगों को नामांकित करके पीसीबी के 'गवर्नर बोर्ड' को देंगे जिनमें से एक को नया चेयरमैन नियुक्त किया जायेगा।

<p>ehsan mani steps down as pcb chairman</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY ehsan mani steps down as pcb chairman

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन एहसान मनी ने गुरूवार को अपने पद से हटने का फैसला किया। उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मनी अब बोर्ड के चेयरमैन नहीं होंगे क्योंकि उनका कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो गया।

उन्होंने कहा, "हम इस पर कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि नये चैयरमैन के चुनाव के लिये अधिसूचना प्रधानमंत्री ही जारी करेंगे।"

ENG vs IND : बार्मी आर्मी ने पवेलियन लौटते वक्त विराट कोहली पर कसा था तंज, वीडिया वायरल

प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय बोर्ड के संरक्षक हैं और वह दो लोगों को नामांकित करके पीसीबी के 'गवर्नर बोर्ड' को देंगे जिनमें से एक को नया चेयरमैन नियुक्त किया जायेगा। इसमें पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा का नाम भी शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही हैं।

Latest Cricket News