A
Hindi News खेल क्रिकेट एलिस पैरी के आगे महिला ही नहीं बल्कि पुरुष खिलाड़ी भी है फिसड्डी, हासिल किया ये ख़ास मुकाम

एलिस पैरी के आगे महिला ही नहीं बल्कि पुरुष खिलाड़ी भी है फिसड्डी, हासिल किया ये ख़ास मुकाम

28 वर्षीय पैरी ने अब तक 110 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 3017 रन बनाए हैं। 

Ellyse Perry- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला खिलाड़ी एलिस पैरी ने क्रिकेट जगत में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इस बार उन्होंने सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने व 150 विकेट झटकने की कला में सबको पछाड़ दिया है। 

महिला क्रिकेट की बात करें तो ऐसा कारनाम करने वाली वो पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जबकि पुरुषों में ये कारनामा कई खिलाड़ियों के नाम है। मगर सबसे तेज सिर्फ 110 मैचों में ये कारनामा हासिल करने के मामले में पैरी सबसे आगे हैं। 

पुरुषों में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन इस कारनामें को अंजाम देने में सबसे आगे हैं, उन्होंने इस मुकाम को 119 मैचों में हासिल किया है। शाकिब के बाद इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ ने 129 मैच, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने 132 मैच, पाकिस्तान के इमरान खान ने 143 मैच और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने 149 मैचों में ये कारनामा हासिल किया था।

एलिस ने श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में ये कारनामा हासिल किया और 3000 रन के साथ 150 विकेट हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। 

28 वर्षीय पैरी ने अब तक 110 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 3017 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.23 की औसत से 151 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/22 है।

पैरी ने टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 111 मैचों में 1101 रन बनाए हैं और 106 विकेट भी निकाले हैं।

Latest Cricket News