A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs SL : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका की निराशाजनक शुरुआत

ENG vs SL : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका की निराशाजनक शुरुआत

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका के नियमित कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सके।

ENG vs SL, Sri Lanka, England, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY England vs Sri Lanka Test Match 

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद दस महीने में अपनी धरती पर पहला टेस्ट खेल रही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन लंच तक पांच विकेट 65 रन पर गंवा दिये। अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में दो विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर डोम बेस ने दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया। 

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका के नियमित कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सके। 

लंच के समय चांदीमल 22 और एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर खेल रहे हैं । करूणारत्ने की जगह उतरे लाहिरू तिरिमन्ने चार रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए । 

एक गेंद बाद कुसाल मेंडिस भी अपना विकेट गंवा बैठे । बेस ने कुसाल परेरा को पहली स्लिप में जो रूट के हाथों लपकवाया।

Latest Cricket News