A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI, 2nd Test : 12 किलो वजन घटाकर सिबली ने जड़ा मैनचेस्टर में शतक, बैकफुट पर विंडीज

ENG vs WI, 2nd Test : 12 किलो वजन घटाकर सिबली ने जड़ा मैनचेस्टर में शतक, बैकफुट पर विंडीज

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबली ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है।

<p>ENG vs WI, 2nd Test : 12 किलो वजन...- India TV Hindi Image Source : GETTY ENG vs WI, 2nd Test : 12 किलो वजन घटाकर सिबली ने जड़ा मैचेस्टर में शतक, बैकफुट पर विंडीज

मेजबान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिबली ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इस मैच के दूसरे दिन 106वें ओवर में डॉमिनिक सिबली ने 312 गेंदों में महज 4 चौकों की सहायता से अपना शतक पूरा किया।

ये इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक है। यही नहीं, सिबली के करियर का ये सबसे धीमा शतक है। इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते हुए यार्कशायर के खिलाफ 301 गेंदों मे शतक जड़ा था।

साल 1990 के बाद से सिबली इंग्लैंड की ओर से 5वां सबसे धीमा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले नासिर हुसैन 1 बार और माइक एथरटन तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं। 

सिबली के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। बतौर ओपनर सिबली शुरुआती 8 टेस्ट मैचों 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले 15वें इंग्लिश बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की ओर सिबली अब तक 8 मैचो की 13 पारियों में करीब 45 की औसत से 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली 86 रन और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज को पहले दिन रोस्टन चेज ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 सफलता दिलाई। पहले दिन सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले और कप्तान जो रूट पवेलियन लौटे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में डॉमिनिक सिबली ने करीब 12 किलो वजन घटाया था। सिबली ने खुलासा किया था कि मार्च में श्रीलंका दौरा बीच में रद्द होने से वह अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हुए थे और यही वजह है कि उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए काफी पसीना बहाया।

सिबली ने बताया कि उन्हें अपने साथियों को फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते हुए देख काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और इसके बाद उन्होंने वजन कम करने का फैसला किया। कोरोना वायरस के कारण लगाए गये लॉकडाउन में उन्होंने अपना करीब 12 किग्रा वजन कम किया।

Latest Cricket News