A
Hindi News खेल क्रिकेट SA vs Eng : 5 लाख रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, रच डाला इतिहास

SA vs Eng : 5 लाख रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, रच डाला इतिहास

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों डॉम सिबले (44) और जैक क्रॉल (66) के बीच 107 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। जिसके चलते पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे।

Joe Root - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Joe Root 

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लैंड टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज का चौथा व अंतिम मैच खेल रही है। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे आज तक कोई भी दूसरी टीम अपने नाम नहीं कर सकी है। द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन दो सेशन ही मैच हो पाया। पहले सेशन में बारिश ने खलल डाली तो दूसरे सेशन में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया जबकि चौथे सेशन में खराब रौशनी के कारण दिन का खेल जल्द समाप्त करना पड़ा। 

इस तरह दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों डॉम सिबले (44) और जैक क्रॉल (66) के बीच 107 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की और लंच के बाद तीसरे सेशन में 50 रन के भीतर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को चलता किया मगर इसी बीच इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया। हलांकि इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए थे।

दरअसल, मैच के 53वें ओवर में ब्युरान हेंड्रिक्स की तीसरी गेंद पर जैसे ही इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने एक रन लिया, इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख यानी हाफ मिलियन रन बनाने वाली टेस्ट क्रिकेट की पहली टीम बन गई। अभी तक इस मुकाम पर कोई भी टेस्ट टीम नहीं पहुँच पाई है। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में ये ख़ास मुकाम हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 15-19 मार्च साल 1877 को खेला था। तबसे लेकर अभी तक इंग्लैंड 1022 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें इस टीम के लिए तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने रन बनाए। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड इस समय 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। ऐसे में अंतिम मैच जीतकर जहां इंग्लैंड सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियानशिप के अंतर्गत आने वाली सीरीज के चलते साउथ अफ्रीका भी अंको के साथ सीरीज को ड्रा कराने के लिए अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल करना चाहेगी।

Latest Cricket News