A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में हुई 15 प्रतिशत की कटौती

कोरोना महामारी के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में हुई 15 प्रतिशत की कटौती

संचालन संस्था ने कहा कि ईसीबी से अनुबंधित खिलाड़ियों को ‘रिटेनर, मैच फीस और जीत के बोनस’ में एक साल के लिये कटी हुई आय मिलेगी।

England Cricket Board- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES England Cricket Board

लंदन| इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुक्रवार को अपने वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती कराने पर सहमत हो गयी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल के राजस्व में नुकसान हुआ है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

संचालन संस्था ने कहा कि ईसीबी से अनुबंधित खिलाड़ियों को ‘रिटेनर, मैच फीस और जीत के बोनस’ में एक साल के लिये कटी हुई आय मिलेगी।

‘कोविड-19 महामारी के चलते ईसीबी के राजस्व में काफी कमी को देखते हुए’ खिलाड़ियों के वेतन में कटौती एक अक्टूबर की तारीख से होगी। इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और आस्ट्रेलिया के दौरों की मेजान की थी जो खाली स्टेडियम में खेले गये थे।

यह भी पढ़ें-  IPL 2020 : कगिसो रबादा ने कहा, यूएई की धीमी पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही है मदद

टीम निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘‘हमें यह मानना पड़ेगा कि कप्तान जो रूट और इयोन मोर्गन की अगुआई में हमारे खिलाड़ियों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी और बड़ी परिपक्वता दिखायी है। ’’ 

Latest Cricket News