A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुडेंगे जैक्स कैलिस

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुडेंगे जैक्स कैलिस

कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोच रह चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका टीम के कोचिंग स्टाफ में भी रह चुके हैं, लेकिन वह टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नहीं थे।

Jacques Kallis, Graham Thorpe, Chris Silverwood, England and Wales Cricket Board ECB, Sri Lanka vs E- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jacques Kallis

 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जाक कैलिस को अगले महीने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि टीम दो जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। 

ईसीबी ने कहा, ‘‘ टीम दो जनवारी को रवाना होगी जिसके साथ सात कोचों का दल भी जाएगा।’’ उन्होंन बताया, ‘‘ साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जाक कैलिस इंग्लैंड की टीम से बल्लेबाजी कोचिंग सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे।’’ 

इस 45 साल के पूर्व खिलाड़ी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर इसी तरह की भूमिका में काम किया था। इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13,298 रन बनाने के साथ 292 विकेट भी चटकाये है।

अभी यह पता नहीं चला है कि कैलिस की नियुक्ति अगले साल फरवरी से शुरू होने वाले भारत के अहम दौरे पर होगी या नहीं। श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के सहायक होंगे, जबकि जॉन लुईस गेंदबाजी कोच होंगे। 

जीतन पटेल स्पिन गेंदबाजी सलाहकार होंगे और कार्ल हॉपकिंस क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम करेंगे। जेम्स फोस्टर विकेटकीपर कोचिंग सलाहकार होंगे। श्रृंखला के दोनों टेस्ट गॉल में 14 से 18 जनवरी और 22 से 26 जनवरी तक खेले जाएंगे। 

Latest Cricket News