A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला शतक मारना चाहता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला शतक मारना चाहता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

आईसीसी ने डेनली के हवाले से बताया, "टी-20 सीरीज से पहले चोटिल होने पर मुझे बहुत निराशा हुई थी।"

Joe Denly- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Joe Denly

व्हांगरेई (न्यूजीलैंड)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए डेनली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ना चाहते हैं। डेनली चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

आईसीसी ने डेनली के हवाले से बताया, "टी-20 सीरीज से पहले चोटिल होने पर मुझे बहुत निराशा हुई थी। जब मुझे चोट लगी तब मुझे लगा कि यह दौरा मेरे लिए खत्म हो गया है। चोट बहुत खराब थी और मेरा न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी खेलना तय नहीं था।"

हालांकि अभ्यास मैच में शतक मारने के बाद डेनली ने आगे कहा, "चोट सही से ठीक हो गई, मुझे अब कोई परेशानी नहीं है। मुझे विकटों के बीच दौड़ने और शॉट्स खेलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हम इसकी देखभाल भी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि मुझे दोबारा स्वेलिंग न हो।"

उन्होंने इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और उन्हें अभी भी अपने पहले शतक की तलाश है। वह ओवल में हुए आखिरी टेस्ट मैच में शतक से छह रनों से चूक गए थे।

डेनली ने कहा, "शतक न लगा पाना निराशाजनक था, लेकिन मुझे शून्य पर एक जीवनदान मिला और मैं पगबाधा भी आउट हो सकता था। एशेज में मुझे कुछ बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करने का मौका मिला जिससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है। इस दौरे पर पहला टेस्ट शतक बनाना अच्छा होगा। मैं बल्लेबाजी के दौरान काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

Latest Cricket News