A
Hindi News खेल क्रिकेट टी-20 श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को विले की वापसी की उम्मीद

टी-20 श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को विले की वापसी की उम्मीद

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को उम्मीद है कि उसके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विले फिट हो जाएंगे। विले के

David-Willey- India TV Hindi David-Willey

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को उम्मीद है कि उसके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विले फिट हो जाएंगे। विले के बाएं कंधे का स्कैन कराया गया था, जिसमें किसी भी तरह की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। 

विले भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में कंधे की चोट के कारण सिर्फ दो ओवर ही फेंक पाए थे। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीटर पर लिखा है, "स्कैन से उनके बाएं कंधे में किसी भी तरह की बड़ी चोट का पता नहीं चला है। वह टी-20 श्रृंखला में हिस्सा ले सकते हैं।"

सूत्रों के मुताबिक, मैच के बाद विले स्कैन के लिए कोलकाता में ही रुक गए थे जबकि बाकी पूरी टीम टी-20 श्रृंखला के पहले मैच के लिए कानपुर रवाना हो गई थी। 
विले अगर टीम से बाहर हो जाते हैं तो इंग्लैंड के पास तेज गेंदबाजी में टायमल मिल्स और क्रिस जोर्डन के रूप में उनके विकल्प हैं। 

Latest Cricket News