A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड ने 107 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहराया अपना इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने 107 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहराया अपना इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने सोमवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पिछली बार लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे। 

England, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ECB England cricket team 

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की टीम 107 सालों के बाद पहली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है।

इंग्लैंड ने सोमवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पिछली बार लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे। 

यह भी पढ़ें- ज्योफ्री बॉयकॉट ने की भविष्यवाणी, जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन के टेस्ट में सार्वधिक रनों का रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने से पहले 2020 की शुरूआत में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे।

उसने केप टाउन में पहला टेस्ट 189 रन से, पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा टेस्ट पारी और 53 रन से जबकि जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट 191 रन से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में सात विकेट से और दूसरे टेस्ट में छह विकेट से मात दी है।

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम में वापसी के लिए पृथ्वी शॉ को मिला इयान बिशप से 'गुरूमंत्र'

इंग्लैंड ने इससे पहले 107 साल पहले, विदेशी धरती पर लगातार सात टेस्ट मैच जीते थे। उस समय उसने साउथ अफ्रीका में तीन और ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर 1911 तथा जनवरी 1914 में चार टेस्ट जीते थे।

Latest Cricket News