A
Hindi News खेल क्रिकेट Highlights, ENG vs PAK 3rd Test : ड्रॉ रहा आखिरी टेस्ट मैच, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

Highlights, ENG vs PAK 3rd Test : ड्रॉ रहा आखिरी टेस्ट मैच, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथहैंपटन में खेला गया तीसरा मुकाबला बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुए। पाकिस्तान ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

England vs Pakistan live cricket score 3rd test day 5 ball to ball updates from The Rose Bowl Southa- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES England vs Pakistan live cricket score 3rd test day 5 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुए। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत थी। लेकिन अंतिम दिन बारिश ने पाकिस्तान का साथ दिया और पहले दो मैच धुल गए। अंतिम सेशन में पाकिस्तान के दो विकेट गिरे इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने है। इसके बाद बाबर आजम ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। आखिरी दिन मात्र 27.1 ओवर का ही खेल हो सका। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद मेजबानों ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली है।

पाकिस्तान 

273 & 187/4 (83.1 ov) (f/o)

इंग्लैंड पहली पारी 

583/8d

 

Latest Cricket News

Live updates : England vs Pakistan live cricket score 3rd test day 5 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

  • 10:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैच समाप्ति की घोषणा!

    दोनों कप्तानों ने समय से पहले मैच समाप्ति की घोषणा कर दी है, इस तरह तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इंग्लैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत रहा है।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दिन का आखिरी घंटा!

    दिन का आखिरी घंटा बाकी है और इस दौरान 15 ओवर का खेल होगा। देखना होगा पाकिस्तान कैसे इस घंटे में खेलती है।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    अगली ही गेंद पर बाबर आजम ने शानदार ड्रॉइव लगाते हुए एक और चौका लगाया। काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं बाबर।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    83वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर बाबर आजम ने किया एंडरसन का स्वागत। इस बार बाबर आजम ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चार रन बटोरे। बाबर अब 8 चौकों के साथ 62 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    विकेट!

    शफीक को शॉर्ट लेग में आउट कर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पाकिस्तान को दिया 6ठां झटका।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    77वें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर आजम ने डोम बेस को लगाया शानदार चौका। बाबर अब 42 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    75 ओवर हुए पूरे!

    पाकिस्तान की दूसरी पारी के 75 ओवर पूरे हो चुके हैं और आज आखिरी दिन के 23 ओवर फेंके जाना बाकी है। उम्मीद है पाकिस्तान इस मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहेगा।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ड्रिंक्स की घोषणा

    71वें ओवर की पहली गेंद के बाद ड्रिंक्स की घोषणा हो गई है। बाबर और शफीक के बीच ्ब तक 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बाबर ने जड़ा चौका!

    डोम बेस के ओवर की तीसरी गेंद को बाबर ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है। इस चौके के साथ बाबर का निजी स्कोर 26 रन हो गया है।

  • 9:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बेस ने दिए 5 रन

    67वें ओवर में डॉम बेस गेंदबाजी करने आए और अपने 15वें ओवर में 1 चौका समेत 5 रन दे दिए। पाकिस्तान को अभी भी पारी की हार से बचने के लिए 184 रन बनाने हैं।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    65 ओवर समाप्त

    आर्चर के 14वें ओवर से आए सिर्फ 2 रन और इसी के साथ 65वें ओवर की समाप्ति। पाकिस्तान 3 विकेट पर 119 रन। बाबर 14 और असद 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 7 विकेट दूर इंग्लैंड

    आर्चर का 13वां ओवर मेडन जाने के बाद एक बार फिर एंडरसन 64वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं। इंग्लैंड को अब जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की दरकार है।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    एंडरसन ने पूरे किए 600 विकेट

    62वें ओवर में एंडरसन ने अजहर अली को आउट करने के साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है। इसी के साथ एंडरसन 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

  • 8:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मेडन ओवर!

    मेडन ओवर से आर्चर ने दिन की शुरुआत की, उम्मीद है दूसरा ओवर एंडरसन ही डालेंगे।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    5वें दिन का खेल शुरू!

    बारिश के कारण लंबे इंतजार के बाद 5वें दिन का खेल शुरू हो चुका है। जोफ्रा आर्चर डालेंगे पहला ओवर।

  • 8:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 8:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    42 ओवर का होगा खेल!

    भारतीय समयानुसार 8.45 पर मैच शुरू होगा और आज के दिन अधिकतम 42 ओवर डलेंगे।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    वॉर्मअप के लिए खिलाड़ी मैदान पर उतरे!

    लंबे इंतजार के बाद खिलाड़ी मैदान पर वापस लौट चुके हैं। उम्मीद है खेल जल्द ही शुरू होगा।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अंपायर 7:30 पर करेंगे मैदान का मुआयना

    मैदान गीला होने के कारण खेल अभी तक शुरु नहीं हो सका है। अपांयर अब भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर मैदान का मुआयना करेंगे। 

  • 5:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला सत्र बारिश में धुला

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांचवें और अंतिम दिन पहला सत्र बारिश में धुल गया। मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में दो विकेट पर 100 रन बनाए हैं। वह अब भी इंग्लैंड से 210 रन से पीछे चल रहा है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

     

  • 4:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैदान गीला होने कारण मैच में देरी

    बारिश थम गई है लेकिन मैदान गीला होने के कारण अभी तक खेल शुरु नहीं हो सका है। अंपायर 6 बजकर 10 मिनट पर मैदान का मुआयना करेंगे और फिर तय करेंगे की खेल कब तक शुरु किया जाएगा।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बारिश के कारण 5वें दिन का खेल शुरु होने में देरी

    बारिश के कारण इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में 5वें दिन का खेल अपने निर्धारित समय पर शुरु नहीं हो सका है। चौथे दिन का खेल खत्न होने तक पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए 2 विकेट पर 100 रन बना लिए थे।