A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का बड़ा बयान, बोलीं- भारत में इतिहास रचना चाहते हैं

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का बड़ा बयान, बोलीं- भारत में इतिहास रचना चाहते हैं

दोनों टीमों के बीच 2017 में विश्व कप फाइनल यादगार रहा था जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने सनसनीखेज जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का बड़ा बयान, बोलीं- भारत में इतिहास रचना चाहते हैं- India TV Hindi Image Source : @ENGLANDCRICKET TWITTER इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का बड़ा बयान, बोलीं- भारत में इतिहास रचना चाहते हैं

मुंबई। मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि मेहमान टीम भारत को शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला में उसकी ही सरजमीं पर पहली बार हराकर इतिहास रचना चाहती है। नाइट ने कहा, ‘‘हां, हमने इसके बारे में बात की है। हम बतौर टीम ऐसा ही करना चाहते हैं। हम इतिहास बनाना चाहते हैं। जब हम पिछले साल यहां आये थे तो हमारी टीम थोड़ी युवा थी। हम ऐसा नहीं कर पाये थे और हम श्रृंखला में 1-2 से हार गये थे।’’ 

दोनों टीमों के बीच 2017 में विश्व कप फाइनल यादगार रहा था जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने सनसनीखेज जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ शानदार मैच खेले हैं, हमारे बीच विश्व कप फाइनल शानदार मैच था। निश्चित रूप से विश्व कप फाइनल मुकाबला काफी बड़ा था। हमने कुछ अच्छे मैच खेले हैं जिसमें पिछले साल भारतीय हालात में खेलना शामिल है।’’ 

नाइट ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हमने जो वनडे क्रिकेट खेला है, जिसमें इंग्लैंड में विश्व कप शामिल है, वो बहुत अच्छे रहे हैं। हमारे लिये अलग अलग खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा बल्लेबाजी लाइन अप काफी संतुलित है और शीर्ष छह या सात तक सभी बल्लेबाज मैच विजेता हैं। इसलिये उम्मीद है कि ये सभी पिछले दो साल में किये प्रदर्शन की तरह अच्छा खेलेंगे।’’ 

नाइट इस बात से सहमत थी कि भारत को चोटिल हरमनप्रीत कौर की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह उनके लिये काफी अच्छी खिलाड़ी रही है। वह दुनिया भर में लीग में खेल रही है। मैं जानती हूं, वह किस तरह की खिलाड़ी है। दुनिया की किसी भी टीम को ऐसे खिलाड़ी की कमी खलेगी।’’ 

वहीं फार्म में चल रही स्मृति मंधाना को रोकने की रणनीति के बारे में नाइट ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज की कुछ कमियां हैं जिसका उनकी गेंदबाज फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाल में (ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल में) होबार्ट हरिकेन्स में स्मृति के साथ खेली थी। वह मेरी टीम में थी, इसलिये मैं उसे अच्छी तरह जानती हूं। मैं जानती हूं कि वह बहुत अच्छी खिलाड़ी है। हमने उसे खेलते हुए देखा है और हम उसकी कमजोरी जानते हैं जिसका हम फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। ’’

Latest Cricket News