A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC 2019 विश्व कप फाइनल को याद करते हुए जिम्मी नीशम ने बनाया इंग्लैंड फुटबॉल टीम का मजाक

ICC 2019 विश्व कप फाइनल को याद करते हुए जिम्मी नीशम ने बनाया इंग्लैंड फुटबॉल टीम का मजाक

पेलंटी शूटआउट में इटली की टीम इंग्लैंड को 3-2 से हराकर दूसरी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया।

Scott Styris, Jimmy Neesham, Euro 2020, England vs Italy, football news, latest updates- India TV Hindi Image Source : GETTY Jimmy Neesham and England Football Team  

आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार को न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अबतक नहीं भुला पाए हैं। फाइनल में इंग्लैंड की टीम को जिस तरह विजेता घोषित किया गया वह काफी विवादों में रहा था।

इस मुकाबले में मिली हार के गम को न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी गाहे बगाहे जाहिर करते रहते हैं लेकिन इस बार किवी टीम के लिए खेलने वाले जिम्मी नीशम ने इंग्लैंड के क्रिकेट टीम पर नहीं बल्की यूरो कप 2020 के फाइनल में इटली से हारने वाली फुटबॉल टीम पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के मुख्य कोच गारेथ साउथगेट ने ली यूरो कप फाइनल में मिली हार की जिम्मेदारी

नीशम ने सोशल मीडिया पर इंग्लैंड फुटबॉल टीम का मजाक बनाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैच के अंत में पेलंटी शूटआउट क्यों रखा गया था। क्यों नहीं उस टीम को विजेता घोषित किया जाता जिसने सबसे अधिक पास दिए।''

दरअसल निशम यह ट्वीट आईसीसी विश्व कप 2019 के नाटकीय फाइनल को याद करते हुए किया। 

यह भी पढ़ें- आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, कोहली ने अभी तक आईपीएल तक नहीं जीता है - सुरेश रैना

क्या था विश्व कप 2019 के फाइनल का मामला   

आईसीसी 2019 विश्व कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड भी 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

इस तरह मुकाबला टाई हो गया और सुपरओवर खेला गया। इस सुपरओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा जिसके कारण मैच में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें- डेवोन कॉनवे और सोफी एक्लेस्टोन बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

इस तरह मैच का नतीजा निकलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काफी हताश हो गए थे। इसके अलावा कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी आईसीसी के इस नियम पर सवाल उठाए थे।

यूरो कप 2020

यूरो कप के फाइनल में निर्धारित 90 मिनट के खेल में इंग्लैंड और इटली टीम की 1-1 की बराबरी पर रही। इसके बाद एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी, जिसके कारण पेलंटी शूटआउट के बाद मैच का नतीजा आया।

इस पेलंटी शूटआउट में इटली की टीम इंग्लैंड को 3-2 से हराकर दूसरी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया।

Latest Cricket News