A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive | भारत के पास मैच जीतने का मौका, कोहली को खेलनी होगी बड़ी पारी: सौरव गांगुली

Exclusive | भारत के पास मैच जीतने का मौका, कोहली को खेलनी होगी बड़ी पारी: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताई।

India vs England- India TV Hindi विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। Photo: Getty Images

इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी के खास शो आज की बात में कहा कि भारतीय टीम के पास मैच जीतने का मौका है लेकिन विराट कोहली का चलना बेहद जरूरी होगा। हालांकि अगर इंग्लैंड की टीम ने विराट कोहली को जल्द आउट कर लिया तो फिर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। गांगुली ने कहा, 'बर्मिंघम में फिलहाल बादल छाए हुए हैं और पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही है लेकिन अगर विराट कोहली अच्छा खेल दिखाते हैं तो फिर भारत को मैच जीतने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।' जब गांगुली से पूछा गया कि क्या इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ विराट कोहली की वजह से बनी हुई है तो गांगुली ने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा, '24 घंटे पहले इंडिया टीवी के साथ मैं चर्चा कर रहा था कि भारतीय टीम पहला टेस्ट हारने की स्थिति में नजर आ रहा है। लेकिन अगर 24 घंटों के बाद अगर भारत मैच जीतता दिख रहा है तो इसके पीछे कोहली की शानदार पारी है।' (Also Read: तीसरे दिन के हर ऐक्शन को पढ़ने के लिए क्लिक करें)

गांगुली ने आगे कहा, 'कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया और ना सिर्फ उन्होंने शतक लगाया बल्कि 149 रनों की पारी खेली। इससे दोनों टीमों के बीच रनों का अंतर बेहद मामूली रह गया। अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते और इंग्लैंड 26-270 रनों की बढ़त ले लेता तो फिर भारत के लिए मैच जीतना बेहद मुश्किल हो जाता।' गांगुली ने ये भी कहा कि अगर भारत को मैच जीतना है तो कोहली के अलावा भी बाकी के बल्लेबाजों को चलना होगा। के एल राहुल, शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इनके अच्छा खेलने से कोहली पर भी दबाव कम होगा और टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा।

गांगुली ने भारतीय गेंदबाजों खासकर ईशांत शर्मा और आर अश्विन की जमकर तारीफ की और कहा, 'ईशांत शर्मा और अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। इंग्लैंड की टीम में कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इससे दोनों गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में फायदा मिलता है और एक एंगल मिलता है। ईशांत ने साल 2014 में भी लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी और 7 विकेट झटके थे और आज भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया।' अश्विन पर बोलते हुए गांगुली ने कहा कि मेरा मानना है कि अश्विन का ये इंग्लैंड में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है और मैंने इस टेस्ट में उन्हें इंग्लैंड में सबसे शानदार गेंदबाजी करते देखा है। अश्विन ने पिछले एक साल में काफी मेहनत की है और उसका परिणाम दिख रहा है। 

धवन की खराब बल्लेबाज पर गांगुली ने कहा, 'धवन का विदेशों में बेहद खराब प्रदर्शन दिख रहा है और वो विदेशों में तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पिछले 2-3 साल से धवन का विदेशों में यही हाल है और में वो अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।'

Latest Cricket News