A
Hindi News खेल क्रिकेट EXCLUSIVE| मुझे लगता है कि विराट कोहली दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है: वसीम जाफर

EXCLUSIVE| मुझे लगता है कि विराट कोहली दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है: वसीम जाफर

इस महान क्रिकेटर की तारीफ इस बार भारत के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने की है। indiatvnews.com से फोन पर खास बातचीत करते हुए जाफर ने कहा है कि वह विराट कोहली को खेलते हुए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Wasim Jaffer- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES/TWITTER Wasim Jaffer

भारतीय कप्तान विराट कोहली को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। हाल ही के समय में उनकी गितनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई और इतिहास रच दिया।

इस महान क्रिकेटर की तारीफ इस बार भारत के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने की है। indiatvnews.com से फोन पर खास बातचीत करते हुए जाफर ने कहा है कि वह विराट कोहली को खेलते हुए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

जारफ से जब पूछा गया कि आप किस वर्तमान भारतीय क्रिकेटर को खेलते हुए देखना ज्यादा पसंद करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा "निश्चित रूप से विराट कोहली! वह अभी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह से वह अपने लिए मानक स्थापित कर रहा है और जिस तरह का उदाहरण वह अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी या फील्डिंग के जरिए दे रहा है वह उसे किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए रोल-मॉडल बनाता है।"

इसके आगे उन्होंने कहा "जिस तरह से वह नए रिकॉर्ड बना रहा है और टीम को जीत की मानसिकता के साथ आगे बढ़ा रहा है, वह शानदार है। उसने घर से बाहर जीत दर्ज करके अपना लोहा मनवाया है। और जिस तरह से टीम पिछले कुछ सालों से खेल रही है, मुझे लगता है कि वह दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी है।"

इंटरव्यू के दौरान जब जाफर से पूछा गया कि आप मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में किस सलामी जोड़ी को चुनेंगो तो उन्होंने कहा "पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल बिना किसी संदेह के मेरी पहली पसंद होंगे। शॉ ने जिस तरह से खेला है जब से उसने डेब्यू किया है वह शानदार रहा है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले उनकी चोट दुर्भाग्यपूर्ण थी। अग्रवाल ने टीम में मिले कुछ अवसरों को भी अच्छी तरह से भुनाया है। इसलिए इन दोनों को अगले टेस्ट के लिए टीम में लिया जाना चाहिए।"

(As told to indiatvnews.com Senior Sub Editor Ajay Tiwari over telephone)

Latest Cricket News