A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive | एम एस धोनी को विराट कोहली तीसरे नंबर पर दें बल्लेबाजी का मौका: सौरव गांगुली

Exclusive | एम एस धोनी को विराट कोहली तीसरे नंबर पर दें बल्लेबाजी का मौका: सौरव गांगुली

एम एस धोनी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और रनों के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को धोनी को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए। इससे धोनी का आत्मविश्वास लौटेगा।

MS Dhoni and Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni and Virat Kohli

एम एस धोनी के लिए आईपीएल का 11वां सीजन बेहतरीन रहा था। भारतीय टीम के स्टायलिश खिलाड़ी धोनी ने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 16 मैचों में 455 रन ठोक डाले थे। लग रहा था कि धोनी ने जिस फॉर्म को आईपीएल में दिखाया है उसी को अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी रखेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जैसे ही धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, वैसे ही उनके बल्ले को जंग लग गई। इंग्लैंड दौरे पर धोनी ने (37), (42) रनों की पारी खेली। हालांकि ये दोनों पारियां बेहद धीमी थीं। इसके बाद एशिया कप में भी धोनी कुछ खास नहीं कर सके और उनकी खराब फॉर्म जारी रही।

Highlights

  • एम एस धोनी पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
  • इंडिया टीवी से खास बातचीत में बोले सौरव गांगुली
  • एम एस धोनी को हासिल करना होगा खोया आत्मविश्वास  

भारतीय टीम में धोनी की जगह पर अब लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में माना कि धोनी को अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल करना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले इंडिया टीवी से बातचीत में गांगुली ने कई बातें सामने रखीं।

गांगुली ने कहा, 'विराट कोहली को एम एस धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए। धोनी ने विशाखापट्नम में इससे पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने गजब की पारी भी खेली थी। जब उनके बल्ले से रन निकलने लगेंगे तो उनका खोया आत्मविश्वास भी वापस लौट आएगा। एब बार उनका आत्मविश्वास लौटने के बाद आप उन्हें फिर से पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।'

जब गांगुली से पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई रेस चल रही है? इसके जवाब में गांगुली ने माना कि जब तक दोनों के शतकों से भारत को जीत मिल रही है तब वो खुश हैं। गांगुली ने कहा, 'मेरी दिलचस्पी इसमें नहीं है कि रोहित और कोहली के बीच रेस में कौन जीतता है। मुझे खुशी तब होती है जब भारत जीतता है। जब दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और गेंदों पर कहर बनकर टूटते हैं तो विरोधी टीमों की गेंदबाजी क्लब लेवल की नजर आती है।'

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी और इस वजह से टीम इंडिया ने 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

Latest Cricket News