A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive | रवि शास्त्री, संजय बांगर को ठहराया जाना चाहिए हार का जिम्मेदार: सौरव गांगुली

Exclusive | रवि शास्त्री, संजय बांगर को ठहराया जाना चाहिए हार का जिम्मेदार: सौरव गांगुली

भारत को लगातार दूसरे विदेशी दौरे पर हार झेलनी पड़ी है।

Sanjay Bangar, Ravi Shastri, Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sanjay Bangar, Ravi Shastri, Virat Kohli

इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया को तो जमकर निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस हार के लिए टीम मैनेजमेंट खास तौर पर हेड कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को भी हार का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। दोनों को इस हार पर जवाब देना चाहिए। इंडिया टीवी से खास बातचीत में गांगुली ने कहा, 'रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को इस हार पर जवाब देना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि सिर्फ एक बल्लेबाज ही क्यों अच्छा प्रदर्शन कर सका, बाकी के बल्लेबाज अच्छा क्यों नहीं खेल सके। जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे तब तक 3 देशों हम सीरीज नहीं जीत सकते।'

आपको याद दिला दें कि विदेशी दौरों पर भारत की ये लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार है। इससे पहले भारत दक्षिण अफ्रीका से भी टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गया था। अब इंग्लैंड में भी पहले 4 मैचों के बाद भारत सीरीज में 1-3 से पिछड़ रहा है और सीरीज हार चुका है। इसके बाद भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है।

इंडिया टीवी के शो क्रिकेट की बात में इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सौरव गांगुली ने कहा, 'हार के बाद कोच और कप्तान हर बार एक जैसा बयान नहीं दे सकते। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको सिर्फ 20 विकेट ही नहीं बल्कि स्कोरबोर्ड पर रन भी टांगने होते हैं।'

गांगुली ने ये भी कहा कि विराट कोहली को आर अश्विन से बातचीत करनी चाहिए थी और पूछना चाहिए था कि आप इतने बेताब क्यों हो रहे हैं। अश्विन एक ओवर में छह की छह गेंद अलग तरह से डाल रहे थे। लेकिन इसकी जरूरत क्या था। वहीं, मोईन अली सिर्फ पिच से मदद ले रहे थे और ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं कर रहे थे।

गांगुली ने कहा, 'प्रतिभा के मामले में अश्विन मोईन से खासा आगे हैं। लेकिन चौथे टेस्ट में मोईन ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। कभी-कभी टेस्ट मैच बोर करके भी जीते जाते हैं।'

Latest Cricket News