A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive| सौरव गांगुली ने बांधे एम एस धोनी की तीरफों के पुल, बोले- बल्लेबाजी देखकर खुशी हुई

Exclusive| सौरव गांगुली ने बांधे एम एस धोनी की तीरफों के पुल, बोले- बल्लेबाजी देखकर खुशी हुई

एम एस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे थे।

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत दुनिया की इकलौती टीम बन गई जिसने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी सीरीज नहीं हारी। ऐतिहासिक जीत के बाद हर कोई भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सौरव गांगुली ने भी इंडिया टीवी के शो आज की बात में भारतीय टीम और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। साथ ही गांगुली ने एम एस धोनी की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

गांगुली ने कहा, 'धोनी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर खुशी हुई। बड़े खिलाड़ी जब भी अच्छा नहीं करते तो उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन मेलबर्न में धोनी ने भारत को जीत दिलाने के लिए अपना सारा अनुभव झोंक दिया। विराट कोहली के आउट होने के बाद मैच कहीं भी जा सकता था लेकिन धोनी ने भारत को जीत दिला ही दी। भारत के लिए ये अच्छी खबर है कि उनके मैच जिताऊ खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं।'

सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'बतौर भारतीय कप्तान ये फैसला आपको लेना होता है कि टीम हित में क्या रहेगा। हर फैसले सही नहीं हो सकते और कुछ के लिए आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं। लेकिन कोहली बतौर कप्तान समय के साथ परिपक्व हो गए हैं। विश्व कप से पहले बुमराह के बिना भारतीय टीम के जीतने से आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी।'

वहीं, सौरव गांगुली ने क्रिकेट की बात शो में कहा कि धोनी और केदार जाधव मिडिल ऑर्डर में बिलकुल फिट बैठते हैं। बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि केदार जाधव नंबर 5 और धोनी नंबर 4 पर परफेक्ट हैं। नंबर 4 धोनी के लिए बिल्कुल सही पोजीशन है क्योंकि उन्हें इस नंबर पर सैटल होने और अपनी पारी को आगे बढ़ाने का पूरा मौका मिलता है।

उन्होंने कहा, ''जब टीम में सभी रन स्कोर करते हैं तो टीम का बैलेंस सही लगता है। धोनी, केदार, कार्तिक सभी के बल्ले से रन निकल रहे हैं इसलिए टीम कॉम्बिनेशन बहेतर नजर आ रहा है।''

Latest Cricket News