A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के सामने चुप रहें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, टकराने की कोशिश ना करें: फैफ डू प्लेसी

विराट कोहली के सामने चुप रहें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, टकराने की कोशिश ना करें: फैफ डू प्लेसी

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल जमकर रन बनाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने ऑस्ट्रेलिया को कोहली ने ना उलझने  की सलाह दी है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वो विराट कोहली से टकराने से बचें और उनके सामने चुप रहें। डू प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गई सीरीज में कोहली का सामना चुपचाप रह कर किया था। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है। विराट कोहली भी उनमें से एक हैं।’’ दक्षिण अफ्रीका ने उस सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47.66 की औसत से 286 रन बनाए थे।

Highlights

  • फैफ डू प्लेसी ने ऑस्ट्रेलिया को दी सलाह

  • डू प्लेसी ने कहा- कोहली से ना टकराएं कंगारू

  • विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है 

डू प्लेसी ने आगे कहा, ‘‘हर टीम में ऐसे एक-दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं। हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। हम उनके सामने चुप रहे। हालांकि फिर भी उन्होंने रन बनाए लेकिन हमारे खिलाफ वो ज्यादा सफल नहीं हो सके थे।’’ 

आपको बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में 62 की औसत से 992 रन बनाए हैँ। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। साफ है कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी रास आता है और उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ जमकर रन भी बनाए हैं।

इस बार भी हर किसी को कोहली से ढेरों रन की उम्मीद है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20, वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सबसे पहले दोनों देशों के बीच टी20, फिर टेस्ट और आखिर में वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Latest Cricket News