A
Hindi News खेल क्रिकेट डु प्लेसिस ने ICC से की अपील, बॉल टेम्परिंग मामले में हो सख्त सजा

डु प्लेसिस ने ICC से की अपील, बॉल टेम्परिंग मामले में हो सख्त सजा

डु प्लेसिस ने कहा बॉल टेम्परिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

<p>फाफ डु प्लेसिस</p>- India TV Hindi फाफ डु प्लेसिस

प्रिटोरिया: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेम्परिंग मामले में सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। प्लेसिस ने कहा बॉल टेम्परिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैक्रॉफ्ट के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल भी इस मामले में फंस गए हैं। प्लेसिस भी खुद इस मामले से अछूते नहीं हैं। साल 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और 2016 में आस्ट्रेलिया में वह बॉल टेम्परिंग मामले में फंसे थे। 

उन्होंने कहा, "उन्हें ऐसा करना ही होगा। यह अक्सर हो रहा है। उन्हें इसके लिए जल्द से जल्द कुछ कदम उठाना होगा। मुझे पता है कि उन्होंने मुलाकात की, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि कुछ भी बदलाव आया है। नियम और बाकी चीजें सब वहीं हैं। इसलिए, उन्हें इसमें बदलाव करना होगा। बॉल टेम्परिंग के लिए सजा कड़ी से कड़ी होनी चाहिए।"

Latest Cricket News