A
Hindi News खेल क्रिकेट सहवाग के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला का गेट नंबर 2

सहवाग के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला का गेट नंबर 2

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) आज फिरोजशाह कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखेगी।

virender sehwag- India TV Hindi virender sehwag

नई दिल्ली:  दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) आज फिरोजशाह कोटला मैदान के गेट नंबर 2 का नाम टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखेगी। फिरोजशाह कोटला में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इस मामले में डीडीसीए के प्रशासक जस्टिस (रिटायर्ड) विक्रमजीत सेन ने अपने एक बयान में कहा, 'डीडीसीए के पूर्व प्रबंधन ने वीरेंद्र सहवाग की कई उपलब्धियों को मान्यता दी थी, जिसमें गेट नंबर-2 भी शामिल है। इसलिए मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं।' उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि डीडीसीए में बड़े पैमाने पर योगदान देने वाले क्रिकेटरों के योगदान को पहचानने के लिए ऐसा किया गया है। सेन ने कहा कि कई अन्य इनिशिएटिव में से पहले इसको किया गया है। इसके लिए डीडीसीए के द्वारा एक समिति का गठन किया गया, जो डीडीसीए में योगदान करने वालों का मूल्यांकन करती है।

पाकिस्‍तान के खिलाफ 1999 में अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले सहवाग ने 104 टेस्‍ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। टेस्‍ट मैचों में उन्‍होंने 49.34 के बेहतरीन औसत से 8586 रन बनाए, इसमें 23 शतक शामिल थे। 251 वनडे मैचों में उन्‍होंने 8273 रन बनाए, जिसमें 219 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा।

Latest Cricket News