A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे इमरान ताहिर

आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे इमरान ताहिर

पाकिस्तान में जन्मे ताहिर रविवार को सीधे वेस्टइंडीज के लिये रवाना हुआ जहां उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेना है। 

Finally Imran Tahir succeeded in leaving Pakistan after four months- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Finally Imran Tahir succeeded in leaving Pakistan after four months

कराची। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे। वह कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण मार्च से ही पाकिस्तान में रुके हुए थे। पाकिस्तान में जन्मा यह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रविवार को सीधे वेस्टइंडीज के लिये रवाना हुआ जहां उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेना है। 

ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिये पाकिस्तान आये थे और लीग के निलंबन के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण उन्हें लाहौर में ही रुकना पड़ा था। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘‘वह लाहौर का रहने वाला है और यात्रा प्रतिबंध हटने तक यहीं टिका रहा।’’

लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले लाहौर में जन्में लेग स्पिनर इमरान ताहिर को निराशा है कि उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला जबकि उन्होंने शुरुआती क्रिकेट इसी देश में खेली थी। ताहिर दक्षिण अफ्रीका चले गये तथा उसकी राष्ट्रीय टीम के अलावा विश्व भर की कई टी20 लीग में भी खेले। 

ताहिर ने जियो सुपर से कहा,‘‘मैं लाहौर में क्रिकेट खेला करता था और आज मैं जहां हूं उसमें उसकी भूमिका अहम रही। मैंने अपनी अधिकतर क्रिकेट पाकिस्तान में खेली लेकिन मुझे वहां मौका नहीं मिला जिसके लिये मुझे निराशा है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले 41 वर्षीय ताहिर पाकिस्तान अंडर-19 और पाकिस्तान ‘ए’ टीम की तरफ से भी खेले थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी सुमाया दिलदार के कहने पर दक्षिण अफ्रीका गये। 

उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान छोड़ना मुश्किल था लेकिन ईश्वर की कृपा रही और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने का अधिक श्रेय मेरी पत्नी को जाता है।’’ 

ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 57, 173 और 63 विकेट लिये। उन्होंने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था। 

Latest Cricket News