A
Hindi News खेल क्रिकेट पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा भारत, जानिए टेस्ट क्रिकेट के इस नए ट्विस्ट के बारे में सबकुछ

पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा भारत, जानिए टेस्ट क्रिकेट के इस नए ट्विस्ट के बारे में सबकुछ

बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

Eden Gardens- India TV Hindi Image Source : BCCI Eden Gardens

30 अक्टूबर 2012 में आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया था। वनडे और टी-20 की तर्ज पर आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को भी दूधिया रोशनी में खेलने की मंजूरी दी थी। इस बात को आज पूरे सात साल हो गए हैं।

इतने लंबे अरसे के बाद अब भारत में पहली बार डे नाइट इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अगले महीने 22 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।  

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर कुछ भी साफ नहीं था कि यह मुकाबला खेला जाएगा या नहीं लेकिन, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि वो इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से बात कर चुके हैं। जहां सभी खिलाड़ी ये मैच खेलने के लिए राजी हैं।

भारत के इस ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट से पहले जानिए टेस्ट क्रिकेट के इस नए ट्विस्ट के बारे में सबकुछ।

अब तक कितने मैच खेल गए हैं ?

डे नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच का इतिहास अधिक पुराना नहीं है। यही वजह है कि अबतक सिर्फ 14 बार ही टीमें डे नाइट टेस्ट मैच में एक दूसरे से भिड़ी हैं। है। पहला डे नाइट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2015 में खेला गया था। 

हालांकि परंपरागत टेस्ट की बात करें तो यह लगभग 2000 से भी अधिक मैच खेला जा चुका है।

एक मैच कितने ओवर ?

दिन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तरह डे नाइट मुकाबले में भी एक दिन में 90 ओवर का खेल होगा। दिन में खेले जान वाले टेस्ट मैच में कभी-कभार कम रोशनी और खराब मौसम की वजह से अंपयार 90 ओवर से पहले भी खेल समाप्त करने की घोषणा कर सकते हैं लेकिन डे नाइट टेस्ट मैच में कम या खराब रोशनी की कोई समस्या नहीं होगी।

कितने सेशन में खेला जाएगा मैच ?

दिन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में कुल दो सेशन होता जिसमें पहला लंच और दूसरा टी ब्रेक लेकिन डे नाइट टेस्ट मैच में इससे थोड़ा अलग ब्रेक लिया जाएगा। दिन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में सबसे पहले 40 मिनट का लंच ब्रेक लिया जाता है। 

वहीं डे नाइट टेस्ट मैच में सबसे पहले टी ब्रेक लिया जाएगा जो 20 मिनट का होगा जबकि 40 मिनट का दूसरा ब्रेक शाम को लिया जाएगा जिसे डिनर या सपर कहा जाता है।  

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

भारत में खेले जाने डे नाइट टेस्ट की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से होगी और रात के 9 बजे तक खेला जाएगा। मुकाबले में पहला ब्रेक 4 बजकर 30 मिनट पर लिया जाएगा जो टी ब्रेक कहलाएगा। वहीं शाम दूसरा आखिरी ब्रेक 6 बजकर 20 मिनट पर लिया जाएगा जिसे डिनर या सपर कहा जाता है। 

वहीं डे नाइट टेस्ट मैच में हर दिन कम से कम डेढ़ सेशन दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

किस रंग की गेंद से खेला जाएगा मैच ?

परंपरागत टेस्ट मैच की तरह डे नाइट मुकाबला लाल गेंद से नहीं खेला जाएगा। रात में खिलाड़ियों को गेंद ठीक से दिखाई दे इसके लिए डे नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। दिन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तरह 80 ओवर के बाद ही नई गेंद लिया जा सकता है।

Latest Cricket News