A
Hindi News खेल क्रिकेट रॉस टेलर ने बताया विराट कोहली के पहले इन दो खिलाड़ियों से है उनकी टीम को खतरा

रॉस टेलर ने बताया विराट कोहली के पहले इन दो खिलाड़ियों से है उनकी टीम को खतरा

ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड में भारत को 5 वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया और वो इसी प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।

Ross Taylor- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ross Taylor

ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड में भारत को 5 वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया और वो इसी प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।

जब भी कोई विपक्षी टीम भारत के खिलाफ खेलती है तो वो सबसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए रणनीति बनाना शुरु कर देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली को अगर वह नहीं आउट कर पाए तो उनका मैच जीतना असंभव ही हो जाता है।

न्यूजीलैंड दौरे पर भी मेजबान टीम कुछ ऐसा ही कर रही होगी, लेकिन न्यूजीलैंड के सबसे सीनियर खिलाड़ी रॉस टेलर ने विराट कोहली के अलावा दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम के लिए खतरा बताया है।

ये दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन है। इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए टेलर ने कहा "कोहली एक उम्दा खिलाड़ी हैं, शायद सबसे अच्छा एक दिवसीय खिलाड़ी है। लेकिन कोहली से पहले आने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट करना भी आसान काम नहीं है। ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ काफी अच्छे हैं। मुझे यकीन है कि हमारे तेज गेंदबाज अपने काम को करने के लिए जी-जान लगा देंगे।"

Latest Cricket News