A
Hindi News खेल क्रिकेट 2018 में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कोहली, लगातार तीन साल से बने हुए हैं किंग

2018 में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कोहली, लगातार तीन साल से बने हुए हैं किंग

साल 2018 में बल्लेबाजी में कोहली ने 11 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये जिनमें छह वनडे के और पांच टेस्ट के थे।

2018 में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कोहली, लगातार तीन साल से बने हुए हैं किंग- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 2018 में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कोहली, लगातार तीन साल से बने हुए हैं किंग

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 2018 में भी विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाए रखा। साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से करने वाली टीम इंडिया के लिए भले ही अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में निराशा मिली हो लेकिन भारत ने अफ्रीका को उसी के घर में टी20 और वनडे सीरीज में मात दी। इसके अलावा बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण पिचों पर छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्हें इस साल देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न भी दिया गया। हालांकि इन सबके अलावा कोहली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे आज तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया है। 

साल 2018 में बल्लेबाजी में कोहली ने 11 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये जिनमें छह वनडे के और पांच टेस्ट के थे। उन्होंने टेस्ट में 1322 और वनडे में 1202 रन इस कैलेंडर वर्ष में जोड़े। अब कोहली एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे और चोथे नंबर पर हैं। हालांकि कोहली से आगे कुमार सांगकारा और रिकी पोंटिंग हैं। एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा सबसे आगे हैं जिनके नाम 2014 में 2868 रन हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोटिंग हैं जिनके नाम 2005 में 2833 रन हैं। लेकिन तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम साल 2017 में 2818 और साल 2018 में 2735 रन हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली ने साल 2016 में 2595 रन बनाए थे। इसी के साथ कोहली लगातार तीन कैलेंडर साल में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी 82 रन की पारी के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया। कोहली के नाम पर वर्ष 2018 में विदेशी धरती पर 1138 रन दर्ज हो गये हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाये गये 1137 रन के रिकार्ड को तोड़ा। 

(with PTI input)

Latest Cricket News