A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन कोरना वायरस की जांच रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन कोरना वायरस की जांच रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव

38 साल के इस खिलाड़ी को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर हुआ था और उनका चार महीने तक इसका ईलाज भी चला था। बीमारी से निपटने के बाद वह घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे थे।

mosharraf hossain, bangladesh cricketer, covid 19, coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Mosharraf Hossain

बांग्लादेश के स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस समय वे अपने घर में क्वारंटीन हैं। उनसे पहले उनके पिता इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। द डेलीस्टार ने हुसैन के हवाले से लिखा, "मेरे पिता पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुझे भी कुछ लक्षण दिखे और मैं भी कोरोना पॉजिटिव निकला। मेरा स्वास्थ अभी तक ठीक है और मैंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर रखा है।"

उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी और बच्चों का टेस्ट हालांकि निगेटिव आया है और वह इस समय मेरी पत्नी के माता-पिता के यहां रह रहे हैं।"

38 साल के इस खिलाड़ी को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर हुआ था और उनका चार महीने तक इसका ईलाज भी चला था। बीमारी से निपटने के बाद वह घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे खेले हैं और चार विकेट लिए हैं। उन्होंने 2008 में चटगांव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था। हुसैन ने अपना आखिरी वनडे ढाका में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Latest Cricket News