A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को दी सलाह, 'अगर थक गए हैं तो मत खेलो आईपीएल'

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को दी सलाह, 'अगर थक गए हैं तो मत खेलो आईपीएल'

कपिल देव का मानना है कि जब खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है और इससे समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाते हैं।

Kapil Dev, Virat Kohli, Kapil Dev on burnout, IPL, IPL 2020, Indian Premier League, Kapil Dev on fat- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kapil Dev

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि टीम इंडिया के लिए नियमित खेलने वाले खिलाड़ियों अगर लगता है कि उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय कलैंडर बहुत बिजी है तो वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ कर सकते हैं। कपिल देव का मानना है कि जब खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है और इससे समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाते हैं।

कपिल ने राजधानी दिल्ली में एचसीएल के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, "अगर आपको लगता है कि थक गया हूं तो मत खेलो आईपीएल। आप वहां (आईपीएल में) अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। इसलिए अगर आपको लगता है कि आप थक गए हैं तो आप आईपीएल के दौरान हमेशा ब्रेक ले सकते हैं। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो फिर अलग भावना होनी चाहिए।"

इसके अलावा पूर्व कप्तान ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिली हार या फिर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में किसी भी तरह के थकान के संकेत देखे थे।

कपिल ने कहा, "मुझे नहीं पता। टीवी देखना और बयान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनुचित है।"

कपिल ने कहा, "कई बार, हां। जब आप एक सीरीज में खेलते रहते हैं और उस समय थकान महसूस करते हैं जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं या विकेट नहीं ले रहे होते हैं। लेकिन जब आप ऐसा करते हैं तो कभी नहीं थकते हैं। आप सात विकेट लेते हैं और एक दिन में 20-30 ओवर गेंदबाजी करते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह की फॉर्म पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है, तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा समय नहीं लगता। ’’ 

वहीं महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल में वापसी को लेकर कपिल देव उत्साहित नहीं हैं और उनका कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिये है इसलिये भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिये उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए।

धोनी आईपीएल में वापसी के लिये दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पिछले साल वनडे विश्व कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी को जनवरी में बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया। 

कपिल ने ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा, ‘‘आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं खेल रहा। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखता है। मुझे लगता है कि धोनी ने पहले ही देश के लिये इतना कुछ कर दिया है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके प्रशंसक के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन बतौर क्रिकेटर मुझे लगता है कि यह सब प्रबंधन पर निर्भर करता है। वह एक साल से नहीं खेला है। उसे टीम में आने के लिये ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अलग खिलाड़ियो के लिए अलग मापदंड नहीं होने चाहिए। ’’ 

कपिल ने कहा, ‘‘वह अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं इसलिये मैं उन्हें देखना चाहूंगा लेकिन आईपीएल में मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को ही देखूंगा। ’’ 

Latest Cricket News