A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व कप्तान रईस अहमदजई बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक

पूर्व कप्तान रईस अहमदजई बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक

अहमदजई उस अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे जो 2009 के आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आगे बढ़ा था । इस टीम ने बाद में एकदिवसीय का दर्जा भी हासिल किया था। 

Rais Ahmedzai, Afghanistan Cricket Board, ACB, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ACBOFFICIALS Afghanistan Cricket team

पूर्व कप्तान रईस अहमदजई को सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का निदेशक नियुक्त किया गया, जो इंग्लैंड के एंडी मोल्स की जगह लेंगे। पैतीस साल के अहमदजई ने 2009 और 2010 के बीच अफगानिस्तान के लिए पांच एकदिवसीय और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

उनके इस पद पर काबिज होने से मोल्स दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे। मोल्स को पिछले साल क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। 

एसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ इस नियुक्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की टीम के खेल के तकनीकी पहलू को मजबूत करना है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की क्षमता का निर्माण, प्रशिक्षण एवं विकास के लिए योजनाओं तथा नीतियों को तैयार और लागू करना है।’’ 

अहमदजई उस अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे जो 2009 के आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आगे बढ़ा था । इस टीम ने बाद में एकदिवसीय का दर्जा भी हासिल किया था। 

उन्होंने 2010 आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। एसीबी ने हाल ही में हरफनमौला मोहम्मद नबी को अपना एक सदस्य नियुक्त किया है। 

Latest Cricket News